नई दिल्ली:- ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खास खबर है। ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग अक्सर अपने साथ भारी सामान लेकर चलते हैं। लेकिन अब रेलवे ने प्लेन के तर्ज पर तय सीमा के अंदर ही सामान ले जाने का नियम बनाया है। इसके लिए रेलवे ने किस कोच में कितने किलो सामान ले जाया जा सकता है इसकी जानकारी दी है। अगर कोई तय सीमा को पार करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है।
रेलवे नियम के अनुसार, एसी फर्स्ट क्लास में यात्री 70 किलो तक का वजन वाला सामान फ्री में ले जा सकते हैं, जबकि एसी 2 टियर में 50 किलो तक का भार ले जा सकते हैं। इसके अलावा एसी 3 टियर या चेयर कार में 40 किलो तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं।