---Advertisement---

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गारू में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिस कर्मियों ने लगाई दौड़

On: October 31, 2025 7:30 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गारू थाना पुलिस की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गारू थाना परिसर से हुआ, जो कोयल पुल तक संपन्न हुआ। इस दौड़ में पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में पुलिसकर्मियों ने कदम से कदम मिलाकर एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भाईचारा, एकता और राष्ट्रीय समरसता की भावना को मजबूत करना था।

दौड़ समाप्त होने के बाद थाना परिसर में सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से देश की अखंडता और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया है। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now