---Advertisement---

रन फॉर यूनिटी: मनिका में पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश

On: November 1, 2025 1:07 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

मनिका (लातेहार): राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मनिका थाना पुलिस की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नामुदाग से हुई और दौड़ डिग्री कॉलेज तक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने की। उनके नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कदम से कदम मिलाकर एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया। पूरे मार्ग में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्र की एकता हमारी पहचान” जैसे नारे गूंजते रहे।

इस पहल का उद्देश्य समाज में आपसी एकता, भाईचारा और राष्ट्रीय समरसता की भावना को सुदृढ़ करना था।

इस मौके पर मनिका थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी और जवान, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप उरांव, भाजपा जिला संसदीय प्रतिनिधि बबन पासवान, भाजपा कार्यकर्ता सुमंत यादव, दिनेश राय, कामख्या प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार यादव और सुनील प्रसाद सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now