महुआडांड़: विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान और प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आयोजित रन फॉर वोट का आयोजन किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ की शुरुआत प्रखंड कार्यालय परिसर से हुई। जो रामपुर होते हुए बिरसा चौक पहुंची। जहां दौड़ में शामिल पदाधिकारीयों ने गरमा गरम चाय पर चुनावी चर्चा कर रहे लोगों के साथ बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए लोगों से वोट करने और दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करने का अपील किया।
इस दौरान एस आई राकेश कुमार, आई केयर की प्रोपराइटर संजू कुमारी, मोहम्मद खुर्शीद, रविंद्र ठाकुर, संटु प्रसाद समेतअनुमंडल एवं पुलिस प्रशासन के कर्मी एवं ग्रामीणों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया।