मॉस्को/कामचटका: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।
कामचटका क्षेत्र के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि पूर्वी तट पर सुनामी का खतरा देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों को पहले ही सतर्क कर दिया गया है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।
अमेरिकी एजेंसी ने किया खतरे से इनकार
हालांकि, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली (US Tsunami Warning System) ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर सुनामी का खतरा नहीं है।
दुनिया के सबसे भूकंप-प्रवण क्षेत्रों में शामिल
कामचटका क्षेत्र दुनिया के सबसे सिस्मिकली एक्टिव जोन में गिना जाता है, क्योंकि यहां पैसिफिक प्लेट और नॉर्थ अमेरिकन प्लेट आपस में टकराती हैं। इसी वजह से यहां अक्सर तेज भूकंप आते रहते हैं।
लगातार झटकों से दहशत
शुक्रवार से पहले भी, शनिवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप कामचटका तट पर दर्ज किया गया था। शुरुआत में इसकी तीव्रता 7.5 बताई गई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 7.4 कर दिया गया। पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर (PTWC) ने भी साफ किया था कि उस भूकंप से कोई सुनामी खतरा नहीं है।
जुलाई में आया था एक दशक का सबसे बड़ा भूकंप
गौरतलब है कि इसी साल 29 जुलाई 2025 को कामचटका तट के पास 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। इसे पिछले एक दशक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में गिना गया और आधुनिक रिकॉर्ड में छठा सबसे बड़ा भूकंप माना गया। उस दौरान रूस, जापान, अलास्का, गुआम, हवाई और कई अन्य प्रशांत द्वीपों तक सुनामी चेतावनी जारी करनी पड़ी थी।
उस समय कामचटका के कई तटीय इलाकों, खासकर सेवेरो-कुरिल्स्क, में 3 से 4 मीटर ऊंची लहरें देखी गईं। जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने भी अपने प्रशांत तट पर 3 मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी दी थी। यहां तक कि अमेरिका के वेस्ट कोस्ट तक अलर्ट जारी किया गया था, हालांकि वहां बड़े खतरे की संभावना नहीं बनी।
स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर
फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस इलाके में आने वाले दिनों में और आफ्टरशॉक्स (भूकंप के झटके) महसूस किए जा सकते हैं।
रूस में फिर आया जोरदार भूकंप, 7.8 मापी गई तीव्रता

