Russia Earthquake: रूस में 30 जुलाई को रूस के कमचटका आइलैंड में आए भीषण भूकंप का असर अब भी जारी है। रविवार को कुरील आइलैंड में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र सेवेरो-कुरील से 121 किमी पूर्व में था। भूकंप का केंद्र 40.8 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसकी स्थिति 50.53 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 157.83 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज की गई। भारतीय समय के अनुसार यह भूकंप सुबह करीब 11 बजे महसूस किया गया। कुरील द्वीप समूह में लगातार तेज झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, बड़े भूकंप के बाद शुरुआती घंटों या दिनों में झटके तीव्र और बार-बार आते हैं, जो समय के साथ धीरे-धीरे कम हो जाते हैं। इस बीच, भीषण भूकंप के बाद हवाई के लिए जारी की गई सुनामी चेतावनी अब वापस ले ली गई है।
रूस के फार ईस्ट में स्थित क्राशेनिनिकोव ज्वालामुखी, जो 450 वर्षों से निष्क्रिय था, हालिया भूकंप के बाद सक्रिय हो गया है। कमचटका वोल्केनिक इरप्शन रिस्पॉन्स टीम (केवीईआरटी) के मुताबिक 1,856 मीटर ऊंचे इस ज्वालामुखी से करीब 6,000 मीटर ऊंचाई तक राख का गुबार उठता देखा गया। राज्य समाचार एजेंसी RIA के अनुसार, यह विस्फोट भूकंप से जुड़ा हुआ है। विशेषज्ञों ने क्षेत्र में भू-वैज्ञानिक गतिविधियों के बढ़ने की आशंका जताई है और 7.5 तीव्रता तक के आफ्टरशॉक्स की चेतावनी दी है। स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने और आपातकालीन तैयारियां मजबूत करने की सलाह दी गई है।