---Advertisement---

रूस का बड़ा दावा, कहा- हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबको मुफ्त मिलेगी

On: December 18, 2024 6:37 AM
---Advertisement---

Cancer Vaccine: रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने कैंसर के ख़िलाफ़ एक mRNA वैक्सीन डेवलप कर ली है, जो मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि 2025 की शुरुआत में वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी। हालांकि, रूस ने जो वैक्सीन तैयार की है उसका अभी नाम तय नहीं हुआ है।

अभी वैक्सीन का प्री क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। यह ट्रायल सफल होने के बाद रूस इस वैक्सीन को दुनियाभर में वितरित कर सकता है। दुनिया भर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह खबर पूरा दुनिया के लिए राहत भरी है।

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वैज्ञानिक कैंसर वैक्सीन के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा, हम एक नई पीढ़ी की इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवाओं और कैंसर वैक्सीन बनाने के करीब हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now