---Advertisement---

S.D.S.M. SCHOOL FOR EXCELLENCE का 27 वाँ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता,मून फैमिली विजेता

On: February 1, 2025 4:37 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस का वार्षिक खेलकूद समारोह सुमंत मूलगाँवकर स्टेडियम टेल्को, जमशेदपुर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ फैमिली सन, मून, ट्री, क्लाउड, माउंटेन और फायर द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुआ। छः फैमिली के सर्वश्रेष्ठ धावको द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित किया गया।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह जी ने शांति और अनुशासन के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में उड़ाकर वार्षिक खेलकूद समारोह का विधिवत उद्घाटन किया और बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि एक सफल खिलाड़ी पूरी दल को एकजुटता में बांधे रखता है। हार-जीत सफलता का पहला कदम है। प्रतियोगिता में सहभागिता हार-जीत से ज्यादा महत्व रखता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास जी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

कक्षा 6ठीं एवं 7वीं के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर मनमोहक एवं आकर्षक एरोबिक योगा प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मनमोह लिया। विद्यार्थियों के लिए खेल-कूद संबंधित कई प्रकार की प्रतिस्पर्द्धाएँ आयोजित की गयी।

अध्यक्ष एवं प्राचार्या महोदया ने सफल खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

FINAL RESULTS

OVERALL CHAMPION (WINNER)

MOON FAMILY

OVERALL CHAMPION (RUNNER)

TREE FAMILY

BEST ATHLETE AWARD (SUPER SR. BOYS) (SUPER SR. GIRLS)

DEEPAK KHATRI (XI-D)

BEST ATHLETE AWARD (SR. BOYS)

BHARTI THAKUR (XII-B)

(SR. GIRLS)

ATHARV SINGH (X-A)

BEST ATHLETE AWARD (JR. BOYS)

ASTUTI SALONI (IX-B)

(JR. GIRLS)

ALOK KUMAR VERMA (VIII-D)

BEST FAMILY FOR MARCH PAST

MANISHA KUMARI (VIII-D)

FIRE FAMILY

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now