---Advertisement---

S I R प्रक्रिया समय सीमा चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक हफ्ते और बढाई,जानें कब तक

On: November 30, 2025 2:42 PM
---Advertisement---

एजेंसी: इलेक्शन कमीशन ने एफआईआर भीम की समय सीमा एक और हफ्ते बढ़ा दिया है। इससे मतदाताओं को आगामी चुनावों से पहले वोटर लिस्ट में अपने नाम की सही जानकारी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।
अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम 11 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसी तरह, वोटिंग सेंटर्स की पुनर्व्यवस्था भी 11 दिसंबर 2025 तक पूरी करनी होगी।

https://x.com/ANI/status/1995030187717853226?t=bIcPg-Yi5gtCj7o9qsuJmQ&s=08

चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

इस फैसले के बाद 12 राज्यों में SIR अब 11 दिसंबर तक अपडेट किया जा सकता है। इस संशोधन का असर राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात में दिखेगा। इसके अलावा केरल, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में भी इस फैसले का असर नजर आएगा। अब वोटर लिस्ट रिविजन से जुड़े सभी फेज नई तारीखों के अनुसार पूरे किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने समय-सीमाओं में किए ये बदलाव

एसआईआर की अवधि अब 11 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई है
मतदान केंद्रों की री-अरेंजमेंट भी 11 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा
कंट्रोल ड्राफ्ट अपडेट लिस्ट तैयार करना: यह 12 से 15 दिसंबर 2025 (शुक्रवार से सोमवार) तक चलेगा
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को होगा
दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि: 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक रहेगी
नोटिस फेज (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन): यह 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 (शनिवार) तक चलेगा
इस दौरान, चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर (EROs) दावों, आपत्तियों और गिनती के फॉर्म पर एक साथ काम करेंगे

बिहार में SIR की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा के चुनाव हुए थे। अब देश के 12 राज्यों में चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया शुरू की। वहीं इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। यह प्रक्रिया उन प्रयासों का हिस्सा है जिनसे यह सुनिश्चित किया जाता है कि वोटर लिस्ट सटीक, अपडेट और समावेशी हो। यह खास तौर पर उन राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है, जहां चुनाव होने हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now