---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, BCCI इस दिन करेगी सम्मानित

On: January 31, 2025 11:09 AM
---Advertisement---

Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज और ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई (BCCI) के ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 51 वर्षीय सचिन तेंदुलकर को यह प्रतिष्ठित सम्मान शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के जरिए भारतीय क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व योगदान को सराहा जाएगा।

अपने शानदार करियर के दौरान सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। इनमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने वनडे फॉर्मेट में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वनडे में 44.83 के औसत, 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन और टेस्ट में 53.78 के औसत, 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15,921 रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। उन्होंने 24 वर्षों में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उसके अलावा उन्होंने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त भी किया। विश्व कप विजेता तेंदुलकर देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को 2023 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now