जमशेदपुर:श्री श्री राम मंदिर श्री राम सरोवर छठ घाट परसुडीह मकदुमपुर में श्री राम मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा लोक आस्था क़े पावन पर्व छठ पर्व के व्यापक तैयारी की जा रही है।

इस अवसर पर गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ क़े युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पुरे छठ घाट क़े चाहरदीवारी को सदवाक्य लेखन एवं पोस्टर से सजा दिया गया है।
इस वर्ष श्री राम सरोवर में जमशेदपुर का दूसरा भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज क़े इस अभियान को सफल बनाने में समिति क़े संरक्षक आ. श्री हरी प्रसाद शुक्ला जी श्री जनार्दन पाण्डेय जी, गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ क़े श्री संतोष राय,श्री के राजा, श्री सतीश कुमार, श्री सरोज कुमार, श्री प्रवीण सिंह, श्री अरविन्द ओझा, श्री अनिल कुमार,कृष्णा सिंह, अशमित महतो, इत्यादि उपस्थित रहे।












