---Advertisement---

सहारनपुर: बीजेपी नेता ने अपने पत्नी-बच्चों को मारी गोली, 3 बच्चों की मौत; महिला की हालत नाजुक

On: March 22, 2025 2:42 PM
---Advertisement---

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई है। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने तीनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की निगरानी में बीजेपी नेता की पत्नी का इलाज कराया जा रहा है। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद खुद योगेश रोहिला ने ही पास पड़ोस को घटना की जानकारी दी।

योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी पत्नी नेहा (32), शिवांश (4), देवांश (7), श्रद्धा (8) को गोली मार दी। आरोपी नेता के पास लाइसेंसी पिस्टल बताई गई है, जिससे उसने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता कुछ दिनों से मानसिक रूप से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। नेता की दवाइयां चल रही थीं। बीजेपी नेता द्वारा इस वारदात की सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक अभी तक इतनी बड़ी वारदात के कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now