साहिबगंज: फ्री का कंबल देकर खाते से उड़ाए लाखों रुपए, जालसाजों ने दर्जनों लोगों को बनाया शिकार

On: September 27, 2024 6:44 AM

---Advertisement---
साहिबगंज: जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के धोगड़ा जादू टोला में कई परिवारों के साथ जालसाजों ने ठगी कर लाखों रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का खुलासा तब हुआ जब गांव के दर्जनों लोगों के बैंक खातों से लगातार अवैध रूप से निकासी होने लगी। गांव के खाताधारी जब बैंक निकासी के लिए पहुंचे तो पता चलता है कि बैंक खातों मे पैसे नहीं है। पीड़ितों के अनुसार फ्री में कंबल लेने के लालच में अंगूठा दिया, इसीलिए खाते में जब भी पैसा जमा होता है ठगों के द्वारा पैसा निकाल लिया जाता है। कई बार बैंक वालों और सीएसपी संचालकों से बहसबाजी भी होती रही, लेकिन इसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। इसके बाद ठगी के शिकार हुए लोगों ने इस धोखाधड़ी का खुलासा किया है। ठगी के शिकार लोगों में ज्यादातर स्कूल के शिक्षक, आंगनबाड़ी की सहायिका, विद्यालय की खाना बनाने वाली रसोइया, प्रधान सहित अन्य लोग शामिल हैं।
पीड़ित ग्रामीणों बताया कि बीते दिसंबर महीने में तीन लोग ने एनजीओ के नाम पर आकर आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और अंगूठा का स्कैन करा कर एक एक कंबल देकर चले गए। इसके एक हफ्ते बाद जब वे बैंक में पैसा की निकालने के लिए गए तो धोखाधड़ी का पता लगा। पीड़ितों ने इसकी शिकायत बोरिया थाना प्रभारी को दी है। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच पड़ताल के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई है।