---Advertisement---

साहिबगंज:खेलते खेलते नाबालिग बच्ची हो गई थी गायब,अस्त व्यस्त लाश मिली,रेप की आशंका

On: June 21, 2024 9:24 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र रानी ग्राम में एक आठ वर्षीय बच्ची का अस्त व्यस्त शव नव निर्मित बिल्डिंग से मिलने से हड़कंप मच गया है।बच्ची घर के पास खेल रही थी और गायब हो गई थी। काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिली थी फिर उसकी लाश मिली। परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है।सूचना मिलते ही बरहरवा थाना व कोटालपोखर थाना पुलिस दलबल के साथ वारदात स्थल पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि बच्ची के पिता दूसरे शहर में मजदूरी का काम करते है।वहीं मृतक बच्ची के मां का कहना है कि उसकी बच्ची घर के पास में ही खेल रही थी,फिर वो अपने घरेलू काम काज में जुट गई,रात्रि लगभग 8 बजे तक बच्ची अपने घर नहीं पहुँची तो मां व परिजनों ने आस पास खोजबीन शुरू कर दी लेकिन बच्ची नहीं मिली।जिसके बाद अचानक अर्द्धनिर्मित बिल्डिंग से बच्ची का अचेत-विचेत अवस्था मिलने के बाद घटना की खबर पूरे गाँव में फैल गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now