---Advertisement---

साहिबगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बांग्लादेश बॉर्डर से जाली नोट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

On: August 22, 2025 7:03 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: बरहड़वा रेल थाना पुलिस ने जाली नोट कारोबार के मास्टरमाइंड को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के हटाकपाड़ा बौछा गांव के पास से रंजन मंडल को गिरफ्तार किया है। यह इलाका बांग्लादेश की सीमा से महज दो किलोमीटर अंदर है।


गिरफ्तारी के दौरान रंजन मंडल के पास से पांच हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए, जिनमें सभी 500-500 रुपये के नोट शामिल हैं। खास बात यह है कि ये नोट उसी सीरीज के हैं, जो इस साल अप्रैल माह में बरहड़वा रेलवे स्टेशन से बरामद हुए थे। उस समय पुलिस ने तीन लाख से अधिक जाली नोट जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि रंजन मंडल ही उस गिरोह का मास्टरमाइंड था।

पुलिस पूछताछ में रंजन मंडल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसे जाली नोट बांग्लादेश निवासी बरकत शेख उपलब्ध कराता था। इस खुलासे के बाद जीआरपी पुलिस बरकत शेख की गिरफ्तारी के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है।

यह कार्रवाई रेल डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हुई। पुलिस टीम ने पहले एक अन्य तस्कर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके आधार पर रंजन मंडल की पहचान हुई। इसके बाद पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर के पास से उसे धर दबोचा गया और फिर बरहड़वा लाया गया।

गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को रंजन मंडल को साहिबगंज स्थित रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि अप्रैल माह में बरहड़वा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने छापेमारी कर करीब 3 लाख रुपये से अधिक के जाली नोट जब्त किए थे और दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उसी मामले में पुलिस को लंबे समय से रंजन मंडल की तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही जाली नोट गिरोह की बड़ी कड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now