---Advertisement---

साहिबगंज: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, फोन आने पर घर से निकला था बाहर

On: January 4, 2025 5:30 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले में आज जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान नवल कुमार उर्फ बड़कू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवल को किसी का फोन आया था जिसके बाद वह घर से निकला था। इसी दौरान किसी ने पीछे से उसकी पीठ पर गोली चलाई। गोली शरीस को छेदते हुए आर-पार हो गई। युवक को अस्पताल जे जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक नवल कुमार गुल्ली भट्टा के पांच मोड़वा के पास रहता था। नगर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता और जीरवा बाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। नवल के परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का 10:30 बजे फोन आया। नवल बोला- मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं। उसके बाद वह पैदल ही घर से निकला जिसके बाद उसके पीठ पर गोली चलाई गई। परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now