---Advertisement---

माता-पिता की उपेक्षा करने वाले सरकारी कर्मचारियों की कटेगी तनख्वाह, इस राज्य की सरकार लाएगी नया कानून

On: October 20, 2025 10:14 AM
---Advertisement---

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार अब उन सरकारी कर्मचारियों पर सख्त रुख अपनाने जा रही है जो अपने बुजुर्ग माता-पिता की अनदेखी करते हैं। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में एक नया कानून लाया जाएगा, जिसके तहत यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करता है, तो उसकी मासिक सैलरी का 10 से 15 प्रतिशत हिस्सा काटकर सीधे माता-पिता के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा नवचयनित ग्रुप-II अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के कार्यक्रम के दौरान की। इस मौके पर उन्होंने नए कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी सिर्फ वेतन पाने का साधन नहीं, बल्कि समाज और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का भी अवसर है।

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, “हम एक ऐसा कानून लाने जा रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने माता-पिता की उपेक्षा न करे। अगर ऐसा पाया गया तो उसकी सैलरी से तय राशि काटकर हर महीने उसके माता-पिता को दी जाएगी। जैसे आपको वेतन मिलता है, वैसे ही आपके माता-पिता को भी उसका हिस्सा मिलेगा।”

उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव रामकृष्ण राव को निर्देश दिया है कि इस प्रस्तावित कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक विशेष समिति गठित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम समाज में पारिवारिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

रेवंत रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में अनेक बुजुर्ग माता-पिता अपने ही बच्चों द्वारा उपेक्षित हैं, विशेष रूप से वे जिनके बच्चे नौकरीपेशा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे माता-पिता को सम्मान और सुरक्षा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।

राज्य सरकार का यह प्रस्ताव लागू होने पर न केवल एक सामाजिक सुधार साबित होगा, बल्कि यह अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और कर्मचारी अपने बुजुर्ग माता-पिता के प्रति अधिक संवेदनशील बनेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार सरकार में हैं मंत्री

राज्य स्तरीय पतंजलि कार्यकर्ता महासम्मेलन जमशेदपुर में संपन्न, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े स्वामी रामदेव

सिडनी आतंकी हमला: निहत्थे शख्स ने बचाईं कई जानें, हमलावर से छीनी बंदूक, फिर उसी को मारी गोली; Video

ऑस्ट्रेलिया में बड़ा आतंकी हमला: सिडनी में हनुक्का उत्सव मना रहे यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत

‘भारत की जेल में मुझे बहुत मारा गया, लोहे की राॅड से…’ मसूद अजहर का छलका दर्द, वायरल ऑडियो में फूट-फूटकर रोया आतंकी सरगना

सुंदरनगर: चोर चुस्त पुलिस सुस्त, एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी, खौफ में लोग