---Advertisement---

सलमान खान को मिली घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

On: April 14, 2025 5:43 AM
---Advertisement---

Salman Khan Receives Death Threat: एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी फिलहाल धमकी के स्रोत और प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं।

ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है।

आपको बता दें कि पिछले साल सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का मामला भी सामने आया था। उस समय बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। बिश्नोई गैंग और सलमान के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है। घर पर फायरिंग के बाद एक्टर ने अपनी बालकनी पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगवा लिया था। इस हमले के बाद उनकी सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया था। पर्सनल सिक्योरिटी शेरा के अलावा राज्य सरकार की ओर से सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now