संभल हिंसा:सपा सांसद जियाउर रहमान का बचना मुश्किल!SIT ने की उनकी भूमिका के पुख्ता सबूत चार्जशीट में दाखिल की
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश संभल हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान उर्फ बर्क पर गिरफ्तारी का शिकंजा और कसता जा रहा है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्ज शीट दाखिल की है।इस चार्ज सीट में सपा सांसद जिया उर्रहमान उर्फ बर्क उनके पुत्र सुहेल इकबाल समेत 37 नामजादा आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत के तौर पर उनकी भूमिका, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूत का विवरण दाखिल किया है।
इसके अलावा तकरीबन 2500 से भी अधिक अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है। 74 लोगों के फोटो दीवारों पर चिपका दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि 24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं उपद्रवियों ने 8 वाहन जला दिए थे. उपद्रवियों के द्वारा किए गए पथराव में 4 अधिकारी, 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना शारिक साटा को मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल किया गया है.
450 पत्थरबाजों के फोटो जारी
सांसद जिया उर रहमान बर्क सदर विधायक पुत्र सुहेल इकबाल सहित 37 आरोपी नामजद शामिल हैं. वहीं 2500 से अधिक अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है. पुलिस ने आरोपी 450 पत्थरबाजों के फोटो भी जारी किए हैं. 74 लोगों के फोटो दीवारों पर चस्पा किए गए हैं. संभल हिंसा मामले में आरोपी गुलाम को गिरफ्तार किया गया है. शाही जामा मस्जिद हिंसा के मामले में रोजाना एक नया मोड़ नजर आ रहा है पुलिस ने चार सीट जमा करने के लिए सभी चीजों पर और सभी पहलुओं पर नजर रखी है.
तीन लोगों की गई थी जान
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की पड़ताल में जुटी पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि संभल हिंसा का मास्टरमाइंड दुबई में जाकर छिपा बैठा अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा है. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत का जिम्मेदार शारिक साठा के गुर्गे ही थे, जिन्होंने फायरिंग कर चार लोगों की जान ली थी.
मास्टर माइंड का एक और गुर्गा अरेस्ट
इन हत्याओं के जिम्मेदार मुला अफरोज व मोहम्मद वारिस की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शारिक साठा की कुंडली खंगाली तो पता चला कि संभल के दीपा सराय का रहने वाला अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर सरगना शारिक साठा देश से भागकर दुबई में जाकर छिप गया है. साठा को लेकर पुलिस जांच में अब चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है.
- Advertisement -