---Advertisement---

बिशुनपुरा के विभिन्न मिठाई दुकानों की हुई जांच, लिया गया सैंपल

On: October 28, 2024 2:31 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज ने प्रखंड के विभिन्न मिठाई दुकान का जांच किया। सभी दुकानों से मिठाई का सैंपल लिया गया। जिसमें सुभम स्वीट्स, सत्यम ड्राई फ्रूट एवम कोल्ड्रिंक एंड मिष्ठान भंडार, कुंज फ़ास्ट फूड एवं पनीर भंडार, अमित स्वीट्स, संगम होटल दुकानों का जांच किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए दुकानों का जांच किया जा रहा है। अलग अलग दुकानों से मिठाई का सैंपल लेकर सील कर दिया गया है।

उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि मिठाई में मिलावट नही करना है तथा रंग का प्रयोग कम करना है। दुकान में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है। मिठाई सैंपल जांच के लिए सैंपल को रांची जांच प्रयोगशाला भेजा जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत् कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर फूड विभाग के विवेक तिवारी, संतोष कुमार शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now