---Advertisement---

संयुक्त किसान मोर्चा ने राहे में दर्जनों गांवों में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक 2025 की प्रतियां जलाई

On: December 8, 2025 8:58 PM
---Advertisement---

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक का तीखा विरोध होगा – सुफल महतो

राहे:- संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आव्हान पर झारखंड राज्य किसान सभा द्वारा राहे के ठूगरूडीह,बासाहातु,पारमडीह, महेशपुर, बरवाडीह,लोवाहातु,टोरांग,कटयाडीह सहित दर्जनों गांवों में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक की प्रतियां जलाई गई। किसान विरोधी बिज और बिजली विधेयक वापस लो,बीज और बिजली कारपोरेट के हवाले नहीं चलेगा, मोदी सरकार हाय हाय आदि नारे लग रहे थे। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक का झारखंड सहित देशभर में तीखा विरोध होगा, मोदी सरकार द्वारा ये दोनों विधेयक कृषि क्षेत्र को कारपोरेट कंपनियों के हाथों सौंपने की तैयारी है, इसी तरह 2014 में किसान विरोधी भूमि अध्यादेश,2020 में तीन कृषि काला कानून कारपोरेट के हितों के लिए लाया गया लेकिन देशव्यापी किसान आन्दोलन के कारण रद्द करना पड़ा, मोदी सरकार किसान आन्दोलन के साथ लिखित समझौता जो तीन माह के अन्दर एम् एस पी की कानूनी गारंटी देने का था आज तक लागू नहीं किया।इस अवसर पर राज्य किसान कौंसिल सदस्य विसवर महतो, जिला कौंसिल सदस्य शोभाराम महतो, जयपाल सिंह मुंडा,मुगा महली, नारायण मुंडा,अंचल कौंसिल सदस्य जगन्नाथ मुंडा,सोमा मुंडा, घनश्याम मुंडा,कनक मुंडा, सुखदेव महतो,राम महतो, सहदेव हरिजन, कमलाकांत मुंडा करमी देवी,रमनी देवी,छुटू मनी देवी,सुलेखा कुमारी, दुर्गा देवी,बाला देवी,हलधर हरिजन,बिपती देवी, पुष्पा महतो,रीता देवी,सरला देवी,अनंत मुंडा,सालु देवी आदि उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now