महाराष्ट्र: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय निरुपम के कांग्रेस छोड़ने की चर्चा जोरों पर थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वह गुरुवार को कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाया था।
इसी बीच मीडिया में खबर आ रही है कि इसके पहले ही कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बताया जा रहा है कि उन्हें पार्टी विरोधी बयान देने के आरोप में पार्टी से बाहर निकाल गया है।