संजय पाहन हत्याकांड: अवैध संबंध से नाराज़ पत्नी ने ही कराई हत्या, 8 गिरफ्तार

On: December 18, 2023 4:11 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
रांची:- बूटी बस्ती में संजय पाहन की 30 नवंबर को उसके घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने संजय की पत्नी सालो देवी और मुख्य शूटर आशीष नेपाली सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। संजय पाहन की हत्या में उसकी पत्नी और साले का हाथ था और हत्या के लिए 4 से 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।
वारदात से पहले की गई रेकी
संजय पाहन की पत्नी सालो देवी ने पुलिस को बताया कि संजय पहन का दूसरी महिला से अवैध संबंध था, संजय का घर में बहुत कम आना जाना था। वह जब भी घर पर आता था तो मारपीट करता था ऐसे में परेशान होकर उसने अपने भाई और चाचा के सहयोग से उसकी हत्या करवा दी। हत्याकांड से 1 दिन पहले आरोपियों ने उसके घर की रेकी भी की थी। तब सालो देवी ने आरोपियों को संजय पाहन के बारे में पूरी जानकारी दी थी। अगले दिन जब संजय अपने घर पहुंचा तो उसके घर में घुसते ही गोली मार का हत्या कर दी गई।
इनकी हुई गिरफ्तारी
मृतक संजय पाहन की पत्नी सालो देवी, साला कमरू नाग, चाचा मानवेल खलखो, मुख्य शूटर डोरंडा के सिद्धार्थ नगर निवासी आशीष नेपाली उर्फ आशीष कुमार मोथे, ऑटो चालक अजहर अंसारी, ठाकुरगांव निवासी सूरज कुमार ठाकुर, गुमला के मेराल निवासी दाऊद एक्का और गुमला के तिगरा निवासी पीएलएफआई उग्रवादी धनेश्वर भगत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धनेश्वर भगत पीएलएफआई के कमांडर प्रकाश उरांव के दस्ता का सक्रिय सदस्य रहा है और पूर्व में जेल जा चुका है।
गंगटोक भाग गया था मुख्य शूटर
मुख्य शूटर आशीष नेपाली ने पुलिस को बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए वह गुमला के पीएलएफआई उग्रवादी धनेश्वर भगत और अपराधी सूरज ठाकुर, दाउद और अजहर को लेकर बूटी बस्ती पहुंचा था। अजहर अंसारी ऑटो लेकर सड़क पर इंतजार कर रहा था। संजय जैसे ही घर में घुसा पहले उसे गोली मारी फिर हथौड़ी से सिर पर हमला किया। इसके बाद ऑटो बैठकर में सभी रिंग रोड पहुंचे और ऑटो में ही हथियार छुपा कर अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने जांच शुरू की तो वह गंगटोक भाग गया। वहां से कामाख्या पहुंचा। वहां भी पुलिस पहुंच गई तो वह कोलकाता के रास्ते रांची आया, लेकिन यहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त सभी हथियार भी बरामद कर लिया है।