---Advertisement---

कोलकाता आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में आरोपी संजय राय को उम्र कैद

On: January 20, 2025 10:02 AM
---Advertisement---

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और जघन्य हत्याकांड मामले में सियालदह कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दोषी संजय राय को उम्र कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने पीड़ित परिवार को 50000 जुर्माना देने की भी कहा है। पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए फांसी दी जानी चाहिए।

सियालदह कोर्ट ने सोमवार, 20 जनवरी को रेप और हत्या मामले में सजा का ऐलान करते हुए संजय को उम्र कैद की सजा सुनाई। इससे पहले दोषी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसे फंसाने की कोशिश की गई है।

ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर की घटना का मुख्य आरोपी संजय राय को सियालदह कोर्ट ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा- 64, 66 और 103 के तहत दोषी ठहराया। कोर्ट ने घटना के 162 दिन बाद यानि दो दिन पहले (18 जनवरी) को संजय को दोषी करार दिया था। संजय रॉय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया था उनमें उम्र कैद या फांसी की सजा का प्रावधान था। कोर्ट ने दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई।

संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा

पश्चिम बंगाल की सियालदह अदालत ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने संजय रॉय को 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

इस जघन्य कांड के 164 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है। घटना के बाद से ही दोषी को कड़ी से सड़ी सजा देने की मांग हो रही थी।सोमवार को संजय रॉय को कोर्ट में पेशी के लिए सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर जेल से बाहर लाया गया और उसे अदालत लाने के दौरान पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद रहीं। वहीं, सियालदह कोर्ट में भी करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट में संजय ने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा है।

CM ममता बनर्जी ने क्या कहा?

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि जब तक अदालत अपना फैसला नहीं सुना देती, तब तक वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। बता दें कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। देशभर में इंसाफ की मांग उठी और लोग सड़कों पर उतरकर इंसाफ की मांग कर रहे थे।

9 अगस्त की वो भयावह कहानी

ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह आर जे कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में पड़ा मिला था। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की मौत देर रात ही हो चुकी थी। संजय रॉय को लेडी डॉक्टर का शव पाए जाने के एक दिन बाद 10 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था। 7 अक्टूबर को बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दाखिल की। 4 नवंबर को सियालदह कोर्ट में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सीबीआई ने आरोप तय किए। इसके बाद 11 नवंबर को कोर्ट में मामले का ट्रायल शुरू हुआ। अब कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

‘मैंने हत्या कर दी, लाश कमरे में पड़ी है…’, प्रेमिका ने सिलबट्टे से कूचकर प्रेमी की हत्या की, फिर खुद किया पुलिस को कॉल

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई