---Advertisement---

मलेशिया के रक्षा मंत्री से संजय सेठ ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

On: May 22, 2025 6:00 AM
---Advertisement---

रांची: एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रक्षा कूटनीति को मजबूत करते हुए, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बुधवार को मलेशिया में आयोजित 17वें लैंगकॉवी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी (लीमा 2025) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। लीमा-25 का आयोजन 20 से 24 मई, 2025 तक मलेशिया के लैंगकॉवी में किया गया है। आयोजन में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ वहां गये हुए हैं। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बुधवार को मलेशिया के रक्षा मंत्री याब दातो सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान रक्षा सहयोग और व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गयी। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने आतंकवाद पर भारत की शून्य-सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) नीति को दोहराया और मलेशिया का समर्थन मांगा। वहीं, मलेशिया ने भी सभी मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से हल करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now