---Advertisement---

रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं के सक्रिय योगदान की जरूरत : संजू शुक्ला

On: May 26, 2025 4:58 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू के सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला और श्रीमती संजू शुक्ला ने अपनी पुत्री खुशी शुक्ला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में डाल्टनगंज सदर अस्पताल स्थित बल्ड बैंक में रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान श्री शुक्ला ने कहा कि बेटियां बुढ़ापे की लाठी होती हैं। आज के दौर में लोगों को बेटा बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए। रक्तदान महादान है। पलामू बल्ड बैंक में बल्ड समूह की मात्रा की कमी को देखते हुए आम जनमानस को अपने और अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान कर सहयोग करना चाहिए।


रक्तदाता श्रीमती संजू शुक्ला ने कहा कि कहा कि ज्यादातर मामलों में महिलाओं को ही रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती रहती है, इस लिए महिलाओं को भी रक्तदान के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर रक्तदान करने की जरूरत है ताकि समय पर गर्भवती महिलाओं और खून की कमी से पीड़ित महिलाओं को रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाया जा सके।

इस अवसर पर उपस्थित  रक्तदान के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल में पिछले दस वर्षों से रक्तदान महादान जागरुकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के साथ रक्त के सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य कर चुके सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने लोगों से अपने जन्मदिन या अन्य समारोह में इस तरह के रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान में सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने से ही रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर डीपीएम प्रदीप कुमार, एम ओ डॉक्टर रवि कुमार, रेडक्रॉस द्वारा संचालित इकाई बल्ड बैंक के प्रोजेक्ट चेयरमैंन आलोक वर्मा, अनुपम तुलस्यान, नवनीत कुमार, सुनील कुमार उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now