संकल्प यात्रा : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना,बोले – 2024 के चुनाव में बीजेपी को जिताएं और अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएं

ख़बर को शेयर करें।

प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही श्री बंशीधर नगर को बनाएंगे जिला : बाबूलाल मरांडी

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर गढ़वा :– झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार में लूट – खसोट, चोरी, डकैती और हत्याएं बेधड़क हो रही है। बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है। अपराधी बैखौफ घूम रहे हैं, और जनता डरी हुई है लेकिन झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही। बाबूलाल मरांडी सातवें चरण की संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्री बंशीधर नगर के अधौरा मोड़ के निकट पीएचडी परिसर में प्रस्तावित विधानसभा स्तरीय जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार नदी से बालू कोयला लोहा और जमीन लूट में संलिप्त हैं। ईडी से भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को ईडी ने तीन बार समन भेजा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का बहाना बनाकर इधर-उधर भागते चल रहे हैं,क्योंकि उनके परिवार ने संथाल में पूरी जमीन लूट ली है। उन्होंने कहा कि वैसे भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों में भेजना है। इस सरकार में बिना पैसे का काम नहीं होता है चाहे वह ट्रांसफर पोस्टिंग की बात हो। गरीब जनता का पैसा लूटा जा रहा है।

बिना पैसे का कोई भी काम नहीं होता

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने पुलिस को चोर – डकैतों के पकड़वाने की जगह पैसे की वसूली में लगा दिया है। इससे दिनों दिन क्षेत्र में अपराध बढ़ता जा रहा है। योजनाओं में इंजीनियरों से पैसा वसूलने का काम करवा रही है। झारखंड में बिना पैसे का कोई भी काम नहीं होता है। जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं। वही गरीब जनता का पैसा लूटा जा रहा है।

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार्यों के करोड़ों रुपए जप्त करवा बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश में जब बाबूलाल मरांडी अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जब मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो अपराधी जान बचाकर भागते थे आज उल्टा हो गया है जहां देखिए इस प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। हर तरफ लूट की खुली छूट मची हुई है। इस लूट में राज्य सरकार के मुखिया भी शामिल है। देश के प्रधानमंत्री गरीबों के जीवन स्तर सुधारने में लगे हैं परंतु यहां के मुख्यमंत्री दलालों और भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं स्कूलों में मास्टर नहीं है अस्पताल में डॉक्टर नहीं है 2024 में बीजेपी की सरकार बनेगी तो 6 महीना के अंदर स्कूलों में मास्टर और अस्पताल में डॉक्टर देखने को मिलेंगे।

हेमंत के रहते राज्य का नहीं होगा विकास : बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के रहते प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। केंद्र की सरकार ने हर गांव में सड़क बिजली पानी पहुंचा है उन्होंने 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में बनाने का आवाहन किया। उन्होंने पीएम मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री में से एक नरेंद्र भाई मोदी है। देश के लिए समर्पित प्रधानमंत्री साबित हुए हैं।

बाबूलाल से श्री बंशीधर नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग,बोले – सरकार को पूरे प्रदेश से उखाड़ फेंकने की जरूरत है : भानु

संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने बालू को सोना बना दिया। मोटरसाइकिल चेकिंग, मोटेशन ऑनलाइन से गरीबों के पॉकेट से पैसे निकाला और बिजली विभाग को भेज कर गरीबों के पैसों की उगाही करवाई। ऐसी सरकार को पूरे प्रदेश से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व 5 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वही वृद्धजनों को 2500 प्रति माह पेंशन देने की बात कही थी। चूल्हा खर्च के नाम पर 72000 सालाना देने की बात कही थी तथा 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी, लेकिन इनमें से कोई भी वादा धरातल पर नहीं दिखा।

राज्य सरकार के प्रति आक्रोश साफ जनता के चेहरे पर दिख रहा है। आम जनता परेशान है। प्रखंड कार्यालय में गरीबों की बात नहीं सुनी जाती है। राज्य की विधि व्यवस्था बदहाल है। राज्य में अराजकता का माहौल है। विकास कार्यों का काम राज्य में बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी आदिवासी दलित पिछड़ा किसान गरीब का बेटा है। जो हर गरीब आदिवासी दलित वंचित लोगों का दर्ज समझते हैं। श्री शाही ने कहा कि प्रदेश में जब बाबूलाल मरांडी की सरकार थी तो राम राज्य था, परंतु हेमंत सरकार में रावण राज्य है। उन्होंने बाबूलाल मरांडी से निवेदन करते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार झारखंड में बनेगी और उसके मुख्यमंत्री आप बनेंगे तो भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री, स्टील फैक्ट्री जैसे कारखाने खुलवाकर यहां के लोगों को रोजगार दिया जाए।

केंद्र सरकार वैज्ञानिकों की खोज कर चांद पर पहुंचा रही,जबकि भ्रष्ट हेमंत सरकार बालू से तेल और पुलिस से मोटरसाकिल जांच के नाम पर उगाही कर रही है : भानु

भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार वैज्ञानिकों की खोज करके चांद पर पहुंचने का काम कर रही है, जबकि झारखंड की भ्रष्ट हेमंत सरकार ऐसा वैज्ञानिक का खोज करता है जो बालू से तेल निकालने का काम करता हो। पुलिस से मोटरसाइकिल जांच में कागजात के नाम पर उगाही करने का काम कर रही है। मोटेशन ,ऑनलाइन जैसे कामों में सीओ को लगाकर पैसे उगाही करवाने का काम करा रही है। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर क्षेत्र की जनता ने आगामी चुनाव में भाजपा को जिताकर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही झारखंड का विकास अब संभव है। झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचारी अपराधियों को लगाम में लाने का काम बाबूलाल मरांडी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का एक ही लाल बाबूलाल मरांडी है। संकल्प यात्रा को उपरोक्त के अलावे पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, रावटसगंज के विधायक भूपेश चौबे, शारदा महेश प्रताप देव, बालमुकुंद सहाय सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

बाबूलाल का जोरदार स्वागत

संबोधन से पूर्व बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी का झंडा फहराया। इसके बाद भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल का माला पहनकर एवं गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी के साथ बाबूलाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने बाबूलाल को चांदी का मुकुट पहनकर एवं भगवान श्री कृष्ण का चांदी का मोमेंटो चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा महिला कमेटी के महिलाओं ने बुके एवं तलवार देकर बाबूलाल को सम्मानित किया।

Video thumbnail
बिलासपुर ग्रामीण बैंक लूटने व गोली चलाने की घटना में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार,4 हथियार,3 गोली बरामद
02:22
Video thumbnail
भवनाथपुर में झूठे वादे करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है : मंटू पांडेय #jharkhandnews
04:09
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर में एक ही रात दो घरों में चोरी,5 लाख का सामान उड़ा ले गए चोर, जांच जुटी पुलिस #crime
01:42
Video thumbnail
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव:ऐसा कैंडिडेट जिन्हें वोटर्स बोले आप ना आएं, खुद ही वे! जानें क्यों!
06:42
Video thumbnail
झारखंड: वि०स० चुनाव वोटिंग जारी, खुलेआम पैसे बंट रहा, चुनाव आयोग पंगु,निशिकांत बोले, की वीडियो जारी
02:13
Video thumbnail
वि०स०चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग पूर्व JMM को बड़ा झटका,पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की बहू बीजेपी में
01:14
Video thumbnail
दोस्त बना दुश्मन : गर्लफ्रेंड के चक्कर में शराब पिलाकर दोस्त की नृशंस हत्या..! #Garhwanews
02:18
Video thumbnail
अब दुमका कविगुरु एक्सप्रेस में ऐसे मिला नोटों का जखीरा, गिनाने के लिए मांगनी पड़ी मशीनें
02:06
Video thumbnail
पतंजलि योग परिवार:, नारियल महोत्सव,सभी साधकों को नारियल पानी,डॉ मनीष डूडिया बोले शुद्ध मिनरल वाटर
01:55
Video thumbnail
देखें कैसे ‌टायर से निकल रहे हैं 50 लाख, निशिकांत बोले कांग्रेस और झामुमो का जुगाड़
02:10
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles