---Advertisement---

संस्कार भारती एवं सहयोग का विजया सह परिवार मिलन समारोह,गीतों एवं नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति

On: October 14, 2024 4:06 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर एवं बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग के संयुक्त तत्वावधान में आज संध्या दशहरे के पावन अवसर पर विजया सह परिवार मिलन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|

देवी दुर्गा ने नौ रात्री एवं दस दिन के युद्धोपरांत दानव महिषासुर पर विजय प्राप्त की और भगवान श्रीराम ने इसी दिन रावण का वध कर पूरे समाज को असत्य पर सत्य की विजय प्राप्ति का सन्देश दिया| विजय पर्व के इसी मूल मन्त्र को सभी सदस्यों ने उत्सव के रूप में मनाया, जिसमें लोक गीतों, देवी माँ के गीतों – भजनों के अलावे नृत्य और गरबा भी प्रस्तुत किये गए|

सुख की कामना करने वाली और सबकी आस्थाओं को सामान आदर-सम्मान देने एवं “वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना रखने वाली भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग है| उक्त प्रसंशक विषय को अपने शब्दों में संरक्षक डॉ. जूही समर्पिता ने पिरोया ।

स्वागत वक्तव्य डॉ रागिनी भूषण ने दिया, साथ ही नागा मंदिर के अध्यक्ष श्री शशि तिवारी का पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मान किया (विभाग प्रमुख श्री विजय भूषण, संरक्षक श्री कन्हैया लाल अग्रवाल, डॉ. विद्या तिवारी -सचिव सहयोग एवं श्रीमती अरूणा भूषण- मंत्री संस्कार भारती जमशेदपुर)

आशीर्वचन श्रीमती शकुंतला पाठक ने दशानन रावण के नकारातमक चरित्र पर सकारातमक की विजय का जिक्र किया। उत्सव को संरक्षक डॉ. प्रसेंजीत तिवारी ने अमूल्य शब्दों से रंगारंग बनाया|

कार्यक्रम में जिन कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं उनके नाम क्रमश:- श्री नीलाम्बर चौधरी, श्री राजेन्द्र साह `राज, श्रीमती संहिता राणा मिश्रा, श्रीमती स्मारिका मित्रा, (युगल नृत्य), श्रीमती नीता चौधरी, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती दीपिका बनर्जी, मामचंद् अग्रवाल, श्रीमती इंद्रा पांडेय, सुश्री पिंकी रहे।

डॉ. स्नेहलता सिन्हा, डॉ. अनिता शर्मा, श्रीमती अनीता सिंह (प्रांत नाट्य सह प्रमुख) डॉ. आशा गुप्ता, सुश्री पुष्पा तिवारी, सुश्री चंदन जयसवाल, श्रीमती सरिता सिंह के अलावे अन्य सम्मानित सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधि दर्शकों की भूमिका निभाई।

मंत्री अरूणा भूषण के धन्यवाद के पश्चात सदस्यों के गरबा कर कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ समापन किया।

कार्यक्रम का संचालन अनीता निधि ने किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन