---Advertisement---

संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई विशेष साधारण सभा सह लोक उत्सव

On: December 13, 2024 3:13 PM
---Advertisement---

अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण, महामंत्री अरुणा भूषण एवं मंत्री बनीं अनीता निधि

जमशेदपुर; कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई की विशेष साधारण सभा में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह संचालक श्री भास्कर जोशी, प्रांतीय नाट्यविधा सह प्रमुख श्रीमती अनिता सिंह इकाई की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने समिति विस्तारीकरण की उद्घोषणा करने के पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं विधा संयोजकों को संस्था के प्रति समर्पण, सक्रियता, कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सम्मानित किया |

कला उत्सव में किशोर आयाम तरुण प्रभा के अंतर्गत मध्य विद्यालय टंगराइन (पोटका) से विद्यार्थी कलाकारों के जीवंतता और उल्लास से भरपूर झारखंड के संथाली एवं झिका दासैन सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों ने शास्त्रीय गायन, बाऊल लोक गायन, लोक नृत्य, ध्येय गीत पर नृत्य, लोक गीत, रास, वादन, कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मधुबनी पेंटिंग, सोहराई, जादोपटिया, पईत्कार चित्रकला की प्रदर्शनी से समाज की प्राचीन एवं सांस्कृतिक धरोहर को सफलता पूर्वक प्रस्तुत किया |

कार्य समिति एवं संरक्षक मंडल – 2024 – 27 – संरक्षक मंडल -श्री गोबिंद दोदराजका, श्री इंद्र अग्रवाल, श्री प्रसेनजीत तिवारी, अध्यक्ष- डॉ. रागिनी भूषण, उपाध्यक्ष -श्रीमती शकुन्तला पाठक, महामंत्री – श्रीमती अरूणा भूषण, मंत्री- श्रीमती अनिता निधि,कोषाध्यक्ष-श्री नीलाम्बर चौधरी, कला विभाग संयोजक-डॉ. मुदिता चंद्रा, तरुण प्रभा संयोजक-श्री राजेन्द्र साह `राज, प्रचार प्रमुख-श्री विनोद कुमार, कला धरोहर संयोजक -डॉ.जूही समर्पिता, मंचीय कला संयोजक -श्रीमती अरुणा झा,

कार्यकारिण सदस्य- आमंत्रित सदस्य –

श्री विजय भूषण

श्रीमती अनीता सिंह डॉ.पूनम सहाय, डॉ.लक्ष्मी झा, श्रीमती डोरिस दास, डॉ.आशा गुप्ता, डॉ.सनातन दीप, डॉ.पुष्पा कुमारी, डॉ.अनिल राय, श्री अभय सिंह,

श्री मानचंद अग्रवाल, श्री सुशील सिंह, साहित्य कला संयोजक -श्रीमती सोनी सुगंधा, दृश्य कला संयोजक-श्रीमती पूरबी घोष, लोककला संयोजक-श्रीमती सुधा सिंह `दीप |

कला उत्सव में जिन कलाकारों ने मनमोहक प्रतुतियाँ दीं उनके नाम क्रमश:- संजना हैम्ब्रम, दुलू माझी, रूपा माझी, पानो माझी, रविन माझी, रूपी माझी,नारान माझी, निमिषा माझी, जीतू टुडू, पुष्पा माझी, रोनी टुडू, पिंकी हांसदा, अर्जुन मुर्मू, सुमित्रा हांसदा, अभिर मुण्डा, संकेत मुण्डा, सविता सरदार, गंधि हांसदा सुकुरमुनी सरदार, सन्नी हांसदा, पुष्पांजली सरदार, रितु हेम्ब्रम, कमला माझी, सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री नुपुर, श्री संतोष कुमार गोस्वामी इशिका, सुनीता डौली, सुनैना, पाखी, कुसुम, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला- सुश्री चन्दन जायसवाल,श्रीमती बबली मीरा, श्री चेतन जायसवाल, रंगोली-सुश्री रिंकी, सुश्री कृति कुमारी कविता पाठ-श्री सुशील कुमार `साहिल` श्रीमती सोनी सुगंधा (साहित्य विधा प्रमुख)|

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now