---Advertisement---

संत जेविएर्स इंग्लिश हाई स्कूल में संस्कार भारती तरुण प्रभा की अभिनय कार्यशाला,:नशा मुक्ति’ और ‘जरा सोचिए’ नाटक का मंचन

On: September 25, 2023 3:38 PM
---Advertisement---

प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित खासमहल संत जेवियर्स हाई स्कूल में 25 सितंबर को साहित्य, कला एवं रंगमंच के लिए समर्पित संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के किशोर आयाम ‘तरुण प्रभा’ 12 वर्ष से 17 वर्ष के तरुणों के लिए तीन दिवसीय अभिनय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ|

अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में 23 से 25 सितम्बर तीन दिनों तक संचालित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को विजय भूषण द्वारा लिखित ‘नशा मुक्ति’ नाटक “जरा सोचिए” के माध्यम से अभिनय की बारीकियों के साथ संवाद-सम्प्रेषण, नाटक कम्पोजीसन, पात्रों और चरित्र के अनुसार चहरे के हाव-भाव, (फेसियल एक्सप्रेशन) पात्रों का आपसी समन्वय आदि विषयों की जानकारी दी गयी|

कार्यशाला में झारखंड प्रांतीय नाट्य सह संयोजिका श्रीमती अनिता सिंह, जमशेदपुर इकाई के मंत्री श्री अनुज प्रसाद, तरुण प्रभा की संयोजिका श्रीमती अरुणा भूषण ने तरुण विद्यार्थियों को अभिनय, नाट्यकला का प्रशिक्षण दिया|

समापन समारोह में विद्यालय के निदेशक व प्रधानाध्यापक श्री सुशील सिंह ने विद्यार्थी कलाकारों को अभिनय कार्यशाला में हुए नाटक के सफल मंचन और संस्कार भारती के किशोर आयाम “तरुण प्रभा” को शुभकामनाएं दीं एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की दिशा में अग्रसर होने की प्रेरणा दी| अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने संस्कार भारती के आयाम “तरुण प्रभा” के उद्देश्यों एवं मूल्यों को उजागर करते हुए विद्यार्थी कलाकारों में अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ जीवन के मूल्यों को पहचानने एवं अपने जीवन में अनुशासन और अपने लक्ष्य निर्धारण करने के अलावा अभिनय के प्रति अभिरूचि जगाने को प्रेरित किया|

महेंद्र लोधी, बिट्टू कुमार सिंह, अनुष्का प्रमाणिक, अमर सिंह, ऋषभ राज,बुलबुल बेरा,प्रतिमा कुमारी,स्मिता सिंह, पंकज तांती,खुशी सिंह, अलोक मांझी, आकृति मिश्रा, आस्था रजक, राज लक्ष्मी, मार्शल टुडू ने कार्यशाला में प्रशिक्षण लिया|

समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा “जरा सोचिए” नाटक मंचन के पश्चात् विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाध्यापक श्री सुशील सिंह एवं संस्कार भारती की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षिका श्रीमती स्वाति झा, सुश्री चुनकी कुमारी, सुश्री प्रियांशी पान, श्रीमती देवयानी डे ने सक्रीय भूमिका निभाई|

समापन समारोह का संचालन शिक्षिका श्रीमती स्वाती झा एवं सुश्री प्रियांशी पान और धन्यवाद ज्ञापन तरुण प्रभा की संयोजिका श्रीमती अरुणा भूषण ने दिया|

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now