---Advertisement---

संस्कार भारती की श्री कृष्ण बाल रूपसज्जा का भव्य आयोजन

On: September 11, 2023 5:35 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :कला संस्कृति एवं साहित्य के समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई एवं सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मलेन/ तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में 10 सितंबर को तुलसी भवन के मुख्य सभागार में ‘श्री कृष्ण बाल रूपसज्जा स्पर्धा का भव्य आयोजन हुआ|

संस्कार भारती की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुदिता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला पाठक, तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी, न्यासी श्री अरुण तिवारी, नंदबाबा की भूमिका में उपस्थित संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक श्री कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के शिक्षक श्री संतोष कुमार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता के पाठ एवं शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर, एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्स्सिलेंस के विद्यार्थियों के शंख वादन से विधिवत उदघाटन हुआ | नंदबाबा के रूप में श्री कन्हैयालाल अग्रवाल एवं माता यशोदा के रूप में इनकी अर्धांगिनी ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया|

श्रीकृष्ण जी के बाल रूप में सुसज्जित बालक – बालिकाओं का चंदन, तिलक एवं आरती उतार कर पूरे सभागार को कृष्णभक्ति मय बना दिया| संस्कार भारती के मुख्य उद्देश्यों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है, इसके तहत पूरे देशभर की सभी इकाई कई प्रकार के कृष्ण भक्ति, संस्कार निर्माण, सनातनी परम्परा, का दृश्य आलोकन संबंधित कार्यक्रम आयोजित करते हैं| इसी क्रम में श्रीकृष्ण बाल रूपसज्जा स्पर्धा का आयोजन प्रत्येक वर्ष संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई तुलसी भवन के सहयोग से करती है|

इस स्पर्धा में 2 वर्ष से 6 वर्ष आयु वर्ग के 150 बालक-बालिकाओं ने श्रीकृष्ण बालरूप की भाव-भंगिमायें प्रस्तुत किया, जिसके निर्णायकों में महाराष्ट्र हितकारी मंडल की अध्यक्ष रोहिणी साठे जी एवं अधिवक्ता श्री भास्कर जोशी जी ने प्रथम – युवांश कुमार (एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिधगोड़ा)

द्वितीय – दिव्यांशी महतो (डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर)

तृतीय – धैर्य अग्रवाल (डी. बी. एम. एस. हाई स्कूल, कदमा)

प्रोत्साहन (1)- आरोही पोद्दार (राम कृष्ण मिशन , सिध्गोड़ा)

प्रोत्साहन (२)- मयूर साधुखान (एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिधगोड़ा)

के नामों की घोषणा की|

स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी और आधार सम्प्रेषण संस्कार भारती की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने किया जबकि मंच संचालन श्रीमती अरूणा झा ने किया|

कार्यक्रम को सफल बनाने में तरुण प्रभा की संयोजिका श्रीमती अरुणा भूषण, तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी, न्यासी श्री अरुण तिवारी, श्री प्रसन्न वदन मेहता, श्रीमती नीता सागर, डॉ. वीणा पाण्डेय, श्रीमती माधुरी मिश्रा, श्रीमती माधवी उपाध्याय, श्रीमती विद्या तिवारी, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती की सक्रिय भूमिका रही|

इसके अलावे विद्यालय की शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अभिभावक रहे|

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

जमशेदपुर:मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर छात्रों में झड़प, एक छात्र को पीठ में लगा चाकू, टीएमएच में भर्ती

जमशेदपुर प्रखंड ऑफिस परिसर स्थित खास महल प्राथमिक विद्यालय में पोशाक वितरण

टेल्को मिलेनियम पार्क में एकदिवसीय पतंजलि योग सम्मेलन संपन्न

घाटशिला वि०स० उपचुनाव जीतने के लिए Jmm ने बांटे पैसे! राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का गंभीर आरोप, देखें वीडियो