मदन साहु
सिसई (गुमला): रणजीत नारायण सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुदरा में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य/दीदी जी ने प्रधानाचार्य देवेन्द्र वर्मा के साथ दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत किए। भैया बहनों ने उत्साहपूर्वक रविदास साहित्य तथा जीवनी का उदाहरण दिया।

इस मौके पर बोलते हुए जयंती प्रमुख मृत्यंजय कुमार मिश्र ने कहा कि संत रविदास , संत कबीर , संत तुलसीदास , गुरु नानक देव जी, सभी एक ही परंपरा के अनुयायी थे ‘भक्ति परंपरा’। इन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ और ‘ प्रेम ‘ इनकी रचनाओं का मूल बिंदु रहा। संत रविदास के बारे में कक्षा षष्ठम से भैया हर्ष , बहन दिव्या , बहन सृष्टि , कक्षा सप्तम से बहन कुमकुम व अन्य भैया बहनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
