---Advertisement---

Jharkhand: सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में चतरा की महिला का रेप, आरोपी सैप के जवान को जेल

On: January 18, 2025 2:00 AM
---Advertisement---

रक्षक ही बना भक्षक, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल!

रांची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर से पोल खुल गई है। जहां अपने कथित पति का इलाज कराने आई चतरा की महिला को झांसे में लेकर सैप के जवान के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने की खबरहै। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान का नाम संतोष कुमार बारला बताया गया। वह RIMS (रिम्स) की सुरक्षा में तैनात था। वारदात को बीते गुरुवार रात करीब 10 से 11 बजे की अंजाम दिया गया। पीड़िता ने रांची के बरियातू थाना में संदेही गुनगहार संतोष कुमार बारला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

पीड़िता के फर्दबयान के अनुसार वह चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बीते 13 जनवरी को अपने प्रेमी का इलाज कराने के वास्ते वह रांची के रिम्स आयी थी। 16 जनवरी की रात करीब दस बजे पीड़िता और उसका प्रेमी टिकट काउंटर के पास आराम कर रहे थे। उस वक्त पीड़िता थकी हुई थी, इस चलते प्रेमी उसका पैर दबा रहा था। इस दौरान पीड़िता का कपड़ा थोड़ा सरक गया था। तभी पुलिस के जवान वहां पहुंचे और पूछे कि यहां क्या कर रहे हो? तब पीड़िता ने कहा कि मेरा पैर दर्द दे रहा है इसलिए मेरा प्रेमी मेरा पैर दबा रहा है। तभी एक जवान पूछताछ के लिये अपने साथ चलने को कहा। इस पर पीड़िता के प्रेमी ने कहा कि जो पूछताछ करना है यहीं किजिये सर। पर जवान नहीं माना और लड़की को साथ लेकर चला गया। वह लड़की को अकेले अपने साथ लिफ्ट से छत पर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। अपनी हवस मिटाने के बाद जवान ने लड़की के धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताओगी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। मेरे पास तुम्हारा फोटो भी है। इस डर से पीड़िता ने रात में किसी को यह बात नहीं बतायी।

पीड़िता के फर्दबयान में बताया गया कि अगले रोज यानी 17 जनवरी की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना देने पर जब पुलिस आयी और पूछताछ कर रही थी, तभी उधर से SAP के जवान गुजर रहे थे। उनमें वह दरिंदा भी था, जिसने उसकी आबरू पर हाथ डाला था। पुलिस ने संदेही गुनहगार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मामले में रांची के सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि आरोपी सैफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश