ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह(लातेहार):- नव वर्ष के आगमन पर शनिवार को बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के सरईडीह 10 + 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं मिडिल स्कूल सर‌ईडीह के छात्र-छात्राएं को शैक्षणिक भ्रमण शनिवार को प्रधानाचार्य उमेश टोप्पो के द्वारा छात्र-छात्राओं को बेतला नेशनल पार्क, पलामू किला, केचकी औरंगा कोयल संगम तट समेत प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराकर विस्तृत जानकारी दिया गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यटक स्थलों पर भरपूर आनन्द उठाया एवं मौज मस्ती किया। वही विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं बच्चों को विशेष रूप से पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी दिया गया। वही केचकी औरंगा संगम तट पर सभी के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।

प्रधानाचार्य उमेश टोप्पो के द्वारा जो सकारात्मक प्रयास किया गया है, इससे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है। उन्होंने कहां कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह नव वर्ष के आगमन पर एक दिवसीय शैक्षणिक छुट्टी आवश्यक है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र को विशेष रूप से जानने और समझने का मौका मिलता है। वहीं फुलमनी टूटी, मुक्ता मिंज, श्वेता मिंज, सोनी नुसरत, अभय शुक्ला, अंगद कुमार सिंह, गुलाम गौस अंसारी, काशिफ कमर, राजकुमार राम, जय किशोर कुमार, अनिल कुमार, उपेंद्र मिश्रा, रिंकू कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *