---Advertisement---

सरायकेला:बालू लदे ट्रकों से जेएलकेएम नेता और उसके समर्थक कर रहे थे वसूली, पुलिस पहुंची तो उस पर हमला,दो पुलिस कर्मी घायल

On: November 19, 2025 12:47 PM
---Advertisement---

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात JLKM के बालू लदे वाहनों को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे इसी दौरान ट्रक चालकों में इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी और स्थिति संवेदनशील हो गई थी। घटना डुमटांड़ मोड़ की है।इसी दौरान सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन स्थिति संभालने के बजाय और बिगड़ गई।समर्थकों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। भीड़ को काबू में करने के दौरान आरक्षी नरेश यादव और एक अन्य चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।सूत्रों का दावा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई, हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना के बाद पुलिस ने वहां से दो गाड़ियां जब्त की हैं। इनमें से JLKM पार्टी के झंडे, बैनर और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने तरुण महतो को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।प्रारंभिक जांच में अवैध वसूली के आरोपों को गंभीर माना जा रहा है।

घटना के बाद पुलिस ने वहां से दो गाड़ियां जब्त की हैं। इनमें से JLKM पार्टी के झंडे, बैनर और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने तरुण महतो को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।प्रारंभिक जांच में अवैध वसूली के आरोपों को गंभीर माना जा रहा है।

घटना के बाद ईचागढ़ थाना में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थाना गेट पर ताला लगा दिया गया है और आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है।उधर, तरुण महतो के समर्थक थाने के बाहर जमा होकर उसके गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण बनी हुई है।

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अवैध वसूली तथा पुलिस पर हमले के हर पहलू की जांच की जाएगी।थाना प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now