सरायकेला खरसावां: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला के पूर्व प्रत्यासी गणेश महाली और उनकी धर्म पत्नी श्रीमति शकुंतला महाली पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था के कुंभ मेले के त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी और मेले का आनंद लिया और महाली ने ऋषि मुनि से आशीर्वाद लिया और भगवान से अपने क्षेत्र एवं जिला में सुख शांति बनाए रखने का कामना की।
इस मौके पर उनके साथ झामुमो के युवा नेता सम्राट कुमार उर्फ (रोहित)और झामुमो नेता राज किशोर यादव और उनके अपने साथी संग लगाई संगम में डुबकी।
सम्राट कुमार ने कहा कि हम हिन्दू को आस्था से बहुत लगाव होता है देश के कई कई राज्य और जिले से लोग आ कर इस कुंभ मेले में आनंद ले रहे है और संगम में स्नान कर रहे है। इस मेले अलग अलग साधु ऋषि मुनि का आशीर्वाद मिल रहा है और साधु संत जी को देखने को मिल रहा है जो कि कुंभ में ही एक साथ संभव है।