---Advertisement---

सरायकेला खरसावां पूर्व झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने पत्नी संंग लगाई महाकुंभ में डुबकी

On: February 25, 2025 5:42 AM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला के पूर्व प्रत्यासी गणेश महाली और उनकी धर्म पत्नी श्रीमति शकुंतला महाली पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था के कुंभ मेले के त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी और मेले का आनंद लिया और महाली ने ऋषि मुनि से आशीर्वाद लिया और भगवान से अपने क्षेत्र एवं जिला में सुख शांति बनाए रखने का कामना की।


इस मौके पर उनके साथ झामुमो के युवा नेता सम्राट कुमार उर्फ (रोहित)और झामुमो नेता राज किशोर यादव और उनके अपने साथी संग लगाई संगम में डुबकी।

सम्राट कुमार ने कहा कि हम हिन्दू को आस्था से बहुत लगाव होता है देश के कई कई राज्य और जिले से लोग आ कर इस कुंभ मेले में आनंद ले रहे है और संगम में स्नान कर रहे है। इस मेले अलग अलग साधु ऋषि मुनि का आशीर्वाद मिल रहा है और साधु संत जी को देखने को मिल रहा है जो कि कुंभ में ही एक साथ संभव है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now