---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत तीन की मौत, तीन घायल

On: July 11, 2024 8:19 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और उसका बेटा भी शामिल है। यह घटना चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह गांव में घटी। बुधवार की शाम को कुछ लोग खेतों में मवेशी चराने गए थे। बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक तिरपाल के नीचे छिपे हुए थे, तभी तिरपाल पर बिजली गिरी। जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें