ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला-खरसावां: जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और उसका बेटा भी शामिल है। यह घटना चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह गांव में घटी। बुधवार की शाम को कुछ लोग खेतों में मवेशी चराने गए थे। बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक तिरपाल के नीचे छिपे हुए थे, तभी तिरपाल पर बिजली गिरी। जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।