---Advertisement---

पालकोट प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा

On: February 3, 2025 3:27 PM
---Advertisement---

विजय बाबा/बाबू सिंह
           
गुमला: पालकोट प्रखंड क्षेत्र मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा धूम धाम से की गई। पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर गांव गली में लोगों के सहयोग से माता सरस्वती की पूजा की जाती है। जिसमें पालकोट प्रखंड मुख्यालय का जोगी टोंगरी, शीतलपुर, मालमलपुर, बस स्टैंड, पंपापुर महाविद्यालय, पालकोट, बाघिमा, अंबातोली , पिंजरा दीपा इत्यादि जगहों की सरस्वती पूजा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसमे सभी लोग दो दिन पूर्व से ही तैयारी में लगे थे।

लोगों मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला और आज पूरे प्रखंड क्षेत्र में पूजा सम्पन हुआ। इस पूजा को लेकर पालकोट प्रखंड प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और सभी जगहों पर नजर बनाए हुए है ताकि कोई असामाजिक तत्व पूजा में कोई हरकत ना करे।

इसी कड़ी में पालकोट प्रखंड का सबसे पुराना शैक्षणिक संस्थान और  गरीबों का शिक्षा केंद्र पंपापुर महाविद्यालय, पालकोट में भी बड़े धूमधाम से हर वर्ष की भांति पूजा की गई। जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सभी महाविद्यालय के कर्मियों द्वारा मिलजुलकर आज का पूजा सम्पन किया गया।

जिसमे सभी विद्यार्थी सहित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर मनोज कुमार जायसवाल, प्रफेसर चुन्नीलाल भगत,  प्रोफ़ेसर, ज्ञानमनी बाड़ा,  प्रोफेसर, जितेश मिंज प्रोफ़ेसर रोशनी मिंज, प्रोफेसर प्रियंका ने साहू, चंदन साहू, जगबंधु राम, सपन कुमार राम, जयश्री कुमारी, मनोज लकड़ा, प्रसाद गोप, रामबरण गोप, बाबूलाल साहु, मोहम्मद ललकार सहित काफ़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now