पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी बड़ा झटका, 6 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बड़ी
दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर दिल्ली में जल संकट और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली तो उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है जिसमें थोड़ी देर बाद फैसला सकता है।
इधर मंत्री आतिशी भी रडार पर है। एक पुराने मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें भी समन दिया था। आतिशी को समन मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अब उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली AAP नेता आतिशी को कोर्ट ने समन भेजा है 29 जून को होगी पेशी ।
आतिशी ने कहा था, “बीजेपी ने AAP विधायकों को रिश्वत देने और खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किया”
बाद में बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज़ कराया था।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई आज
इधर अरविंद केजरीवाल के द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जित दायर करने पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ सख्त टिप्पणी की जा रही है उनके उस बयान पर कटाक्ष किया जा रहा है कि जेल जाने से नहीं डरता हूं सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है की जेल जाने से नहीं डरता हो लेकिन बार-बार जमानत अर्जी डालता हूं ताकि जेल न जाना पड़े!
राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई
हम जेल जाने से नहीं डरते हैं जी…. बस रोजाना रोजाना जमानत की अर्जी डालते हैं, ताकि जेल ना जाना पड़े 😂😂
— Akash Bohra (@BohraAkash01) May 30, 2024