अभय मांझी
मनिका: लातेहार जिले के मनिका प्रखण्ड मुख्यालय में आज दिन मंगलवार को सरहुल पर्व पर सरना समिति द्वारा कई गांवों के खोड़हा पारम्पारिक वेशभूषा में शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा में आदिवासी समाज के लोग अपनी – पारम्पारिक वेश- भूषा मांदर – नगाड़े के साथ मदहोश हो कर नाचते – गाते – झूमते युवक युवतियाँ नजर आए। मनिका हाईस्कूल स्थित सरना स्थल में आदिवासी समुदाय के पुजारी बैगा ( पाहन ) विधिवत पूजन किया गया। नागेन्द्र उराँव की अध्यक्षता में शोभा यात्रा में आए। नृत्यमंडली और आंगतुको को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा के दौरान मनिका प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आदिवासियों का यह पर्व सबसे बड़ा पर्व के रूप में जाना जाता है। अपनी – अपनी कला को जो टीम अच्छा प्रदर्शन करता है ,उसे कमिटी के द्वारा सम्मानित किया गया।
