---Advertisement---

सतबरवा: मनिका पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने लक्ष्मीनारायण महायज्ञ स्थल पर की साफ-सफाई, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

On: November 7, 2025 5:19 PM
---Advertisement---

पलामू: सतबरवा प्रखंड के फुलवरिया स्थित ऐतिहासिक पलामू किला परिसर में आयोजित होने वाले लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारियों को लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने यज्ञ स्थल पहुंचकर साफ-सफाई अभियान चलाया और समुचित व्यवस्था की जानकारी ली।



विदित हो कि 9 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक इस परिसर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाना है, जिसमें 11 लाख आहूतियों का अनुष्ठान एवं भंडारा का आयोजन प्रस्तावित है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह के साथ सांसद प्रतिनिधि संदीप उरांव, सुमंत कुमार यादव, अमरदीप कुमार, मुकेश कुमार, गंगेश्वर प्रसाद यादव, अंकित उर्फ गोलू, मनोज कुमार सिंह, रनि प्रसाद सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर यज्ञ स्थल की साफ-सफाई की।

सभी ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now