---Advertisement---

सतीश भगत दूसरी बार बने मझिआंव के बीडीओ

On: April 24, 2025 5:46 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा रंका के कार्यपालक दंडाधिकारी सतीश भगत को दुबारा मझिआंव का नया बीडीओ बनाया गया. इस संबंध में उपायुक्त गढ़वा के पत्रांक 177 दिनांक 24/4/2025 के आलोक में जारी आदेश में कहा गया है कि 3 अप्रैल को श्रीमती कनक के अवकाश पर जाने के बाद का सीओ प्रमोद कुमार को वीडियो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था लेकिन उक्त आदेश का संशोधन करते हुए स्थानीय व्यवस्था के तहत कार्य हित में रंका के कार्यपालक दंडाधिकारी सतीश भगत को मझिआंव प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया जाता है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि श्रीमती कनक के अवकाश से वापस आने के बाद उपरोक्त दायित्वों का प्रभार पुनः श्रीमती कनक को सौपना सुनिश्चित करेंगे.


गौरतलब हो कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर के स्थानांतरण के बाद सतीश भगत को 23 नवंबर 2023 को मझिआंव प्रखंड का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया था. इसके बाद 15 सितंबर 2024 को श्रीमती कनक के आने के बाद श्री भगत अपने पुराने स्थान पर चले गए थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now