आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में सत्यनारायण कथा आयोजित,आंध्र प्रदेश के अन्नवरम सत्यनारायण स्वामी देवस्थानम के पुरोहितों ने पूजा कराई
मंदिर परिसर गोविंदा गोविंदा के जयकारे से गूँजा
मंदिर कमेटी की ओर से पूजन सामग्री की व्यवस्था
बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी की ओर से पूजन सामग्री की व्यवस्था अन्नवरम आंध्र प्रदेश से मंगाई गई थी, पूजन सामग्री में फल फुल,पान पत्ता, हल्दी कुमकुम,सत्यनारायण भगवान का सिक्का समेत कई सामग्री प्रदान की गई थी। इसके लिए भक्तों का नाम गोत्र को सूचीबद्ध पहले ही करा लिया गया था। कई नव विवाहित दंपत्ति ऐसे थे,जो पहली बार मंदिर के सत्यनारायण व्रतंम में शामिल हुए थे, एवं कई दंपति ऐसे थे जो यहां पिछले 20 वर्षो से इस तरह के सामूहिक सत्यनारायण व्रतम में भाग ले रहे हैं।
बुजुर्गों एवं नीचे नही बैठ पाने वाले भक्तों के लिये चेयर में बैठ कर पूजा करने की व्यवस्था की गई थी
भव्य धार्मिक अनुष्ठान में तेलुगु समाज के कई संस्थाओं के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए
- Advertisement -