---Advertisement---

यमन में सऊदी अरब की एयरस्ट्राइक, STC के 7 लड़ाके ढेर; 20 से ज्यादा घायल

On: January 2, 2026 10:07 PM
---Advertisement---

सना: यमन के दक्षिणी प्रांत हद्रामौत (Hadramout) के अल-खाशा में शुक्रवार को सऊदी अरब की वायुसेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) से जुड़े सात अलगाववादी लड़ाकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमला हद्रामौत में STC के 37वें ब्रिगेड (STC’s 37th Brigade) के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया।


घटना के बाद यमन सरकार ने अलगाववादी गुटों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। सरकार का दावा है कि उसने STC के कब्जे से एक अहम सैन्य बेस दोबारा अपने नियंत्रण में ले लिया है। हद्रामौत के गवर्नर सालेम अल-खानबाशी ने कहा कि सुरक्षा बलों का उद्देश्य केवल उन सैन्य ठिकानों को वापस लेना है, जो अवैध रूप से STC के नियंत्रण में चले गए थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्रवाई किसी आम नागरिक के खिलाफ नहीं, बल्कि सशस्त्र गुटों के ठिकानों को निशाना बनाकर की जा रही है।


इससे पहले सऊदी अरब ने मंगलवार सुबह यमन के मुकल्ला पोर्ट पर भी बमबारी की थी। रियाद का आरोप है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के फुजैरा पोर्ट से आए दो जहाजों के जरिए यहां हथियार और सैन्य वाहन उतारे जा रहे थे। सऊदी अधिकारियों के अनुसार, इन जहाजों के ट्रैकिंग सिस्टम बंद थे, जिससे संदेह और गहरा गया।


सऊदी अरब का कहना है कि यह हथियार सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल को सौंपे जा रहे थे। रियाद के मुताबिक, STC जैसे अलगाववादी गुटों को हथियारों की आपूर्ति यमन में शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। इसी वजह से सऊदी वायुसेना ने सीमित और सटीक हवाई कार्रवाई कर हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया।


गौरतलब है कि सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल यमन के दक्षिणी हिस्से को अलग देश के रूप में स्थापित करने की मांग करता रहा है। यह संगठन लंबे समय से यमन सरकार के साथ टकराव में है और इसे संयुक्त अरब अमीरात का समर्थन प्राप्त बताया जाता है।


यमन में बीते करीब एक दशक से सऊदी अरब और UAE, हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान चला रहे हैं। हालांकि, दोनों देश अलग-अलग स्थानीय गुटों का समर्थन करते हैं, जिससे कई बार आपसी मतभेद भी सामने आते रहे हैं। हद्रामौत में ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर यमन संकट की जटिलता और क्षेत्रीय शक्तियों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now