सिल्ली धर्मशाला में सावन मेला का किया गया आयोजन

On: July 30, 2025 7:30 AM

---Advertisement---
सिल्ली: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा के और से धर्मशाला में मगलवार को एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया । मेले में मुख्य अतिथि सिल्ली के पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। मेला परिसर में लगे स्टॉलो का अवलोकन किए। इसके पूर्व आयोजक समिति के अध्यक्ष मीना अग्रवाल व सचिव सरल अग्रवाल,समेत अन्य सदस्यो ने अतिथियों को फुल बुके एवं अंग वस्त्र ओढ़ा सम्मानित किया। इस मौके पर सुदेश कुमार महतो ने कहा की सावन का महीने का धार्मिक एवं प्रकृति की नैसर्गिक सुन्दरता का खासा महत्व सर्वविदित है फलस्वरूप इस तरह के आयोजन से समाज में परस्पर प्रेम एवं सौहार्द की भावना और अधिक प्रगाढ़ होती है। ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य ही है कि लोगों के साथ मिलना जुलना, कुछ समय अपनों के लिए निकालना। आने वाले समय में इस मेले को बृहद रूप देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आयोजन के लिए समिति के सदस्यों की सराहना की। मेला परिसर में लगे मेले में साड़ी, कुर्ती, बेडशीट, राखी, गोलगप्पे, चाट , मिठाई, फैंसी ज्वेलरी, बच्चों के गेम्स आदि के स्टॉल लगाये गये थे। सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक सिल्ली एवं आसपास के लोगों ने मेले में लगे स्टाॅल में खरिदारी के साथ साथ मिठाई ,गोलगप्पे एवं चाट के लजीज जायके का खुब आनंद लिया। सावन मेले के आयोजन में भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा की उमा जलान, सुनीता जलान, मीनू जलान, अनीता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल, कल्पना केडिया, बबीता केडिया, नंदिता सिंघानिया, अदिती रॉय, नीलम भगत आदि उपस्थित थे।