जमशेदपुर: परसुडीह महिला योग समिति के तत्वाधान में आदि दुर्गाबाड़ी क्लब में सावन महोत्सव का आयोजन 8 अगस्त को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की मुखिया श्रीमती अरुणा एक्का एवं मॉडल तथा बिजनेस वूमेन प्याली भौमिक जी ने सावन क्वीन का निर्णायक भूमिका निभाई । सावन क्वीन मल्लिका साहू प्रथम द्वितीय बरनाली बनर्जी तृतीय दीपशिखा घोष। मुख्य अतिथि प्याली भौमिक तीन पार्टिसिपेट को उनके स्मार्टनेस तथा कॉन्फिडेंस आंसर के लिए पुरस्कृत की। रंगारंग रंगारंग कार्यक्रम तथा गेम का आनंद लेते हुए सबने खूब मस्ती उल्लास तथा रिटर्न गिफ्ट के साथ अपने अपने घर की ओर चल पड़े।