---Advertisement---

लीज मिलने की बात कह जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के पास रेल भूमि के अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

On: December 26, 2023 4:39 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों पर रेल प्रशासन की एक बार फिर गाज गिरी है। रेलवे ने लगभग 11 दुकानों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया।

का खेल जारी है। विगत दिनों रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के समय रेलवे की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, लेकिन पुनः इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया। जहां रेलवे द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

बताया जा रहा है कि रेलवे की जमीन पर लीज मिलने का अफवाह फैलाकर भू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। भू माफियाओं के इस मंसूबे पर रेलवे के आई डब्ल्यू डिपार्टमेंट द्वारा पानी फेर दिया गया। आई डब्लू डिपार्टमेंट द्वारा रेलवे की जमीन पर बने बड़े-बड़े होडिंग और अस्थायी लगभग 11 दुकानों को ध्वस्त किया गया।

जानकारी देते हुए आई डब्लू डिपार्टमेंट के सीनियर इंजीनियर संजय गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द रेलवे द्वारा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इस स्थान पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। जिसे आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा किसी को भी भूमि लीज पर नहीं दी गई है। महज अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि खाली पड़े रेलवे की जमीन पर बहुत जल्द घेरा बंदी कर दिया जाएगा, ताकि फिर अतिक्रमण न हो।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now