राशन कार्ड में घोटाला: गरीबाें के अनाज पर अमीरों का दांव, कार वाले भी ले रहे थे राशन

ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जहां लाखों रुपये के टर्नओवर वाले कारोबारी, होटल मालिक, गोदाम संचालक और खनन व्यवसायी वर्षों से गरीबों का राशन हड़पते आ रहे थे। ये वे लोग हैं, जो कारों में घूमते हैं, आलीशान घरों में रहते हैं, और हर माह सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाला मुफ्त चावल व अन्य खाद्यान्न उठा रहे थे। वह भी लाल व पीले राशन कार्ड के ज़रिए।

यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब राशन कार्डों को आधार से लिंक किया गया और लाभुकों की पारिवारिक आय की सच्चाई सामने आई। इससे प्रशासन भी हतप्रभ रह गया।

घोटाले की प्रमुख झलकियां:

हजारों अपात्रों की पहचान


राज्य के कई जिलों में अब तक ऐसे हजारों परिवार सामने आए हैं, जो अमीर हैं, फिर भी सरकारी राशन योजनाओं का अनुचित लाभ उठा रहे थे।

राशन पर डाका डालने वाले कौन?


इस सूची में होटल मालिक, गोदाम संचालक, खनन क्षेत्र से जुड़े प्रभावशाली व्यक्ति और व्यापारी वर्ग शामिल हैं, जिनका सालाना टर्नओवर 10 से 25 लाख तक है।

लाल-पीला कार्ड से मुफ्त राशन


ये अपात्र लोग हर माह मुफ्त चावल, दाल, नमक और अन्य खाद्य सामग्री उठाते रहे, जबकि असली जरूरतमंद खाली हाथ रह जाते रहे।

प्रशासन की कार्रवाई तेज

प्रशासन ने अपात्रों के राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो लोग गलत तरीके से सरकारी लाभ उठा रहे हैं, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी संभव है। e-KYC और आधार लिंकिंग के नए नियमों के तहत ऐसे लाभुकों की पहचान की जा रही है और उन्हें सूची से हटाया जा रहा है।

गरीबों को मिलेगा उनका हक

सरकार अब इस पूरे तंत्र को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। e-KYC और डिजिटल सत्यापन के चलते अपात्रों की पहचान आसान हो रही है और योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह घोटाला न केवल गरीबों के हक पर हमला है, बल्कि व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न है। अब जब प्रशासन जाग चुका है, तो उम्मीद है कि ऐसे सभी अपात्र लाभुकों पर सख्त कार्रवाई होगी और गरीबों के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित होगी।

Vishwajeet

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

7 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

7 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

7 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

8 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

8 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

9 hours