सिल्ली:- मुरी गोला पथ चौड़ीकरण को लेकर लगभग चार घंटा शनिवार को जाम रहा। बताते चलें कि इस रास्ते तीन स्कूल है संत माईकल स्कूल, डीएभी एवं गोतम बुद्धा आदि स्कूल है जाम के कारण स्कूल बस,एम्बुलेंस फसे रहे जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ता है यह पहली बार जाम का समस्या नहीं है आए दिन हमेशा मुरी गोला पथ जाम रहता है। इस पथ का चौडीकरण किया जा रहा है यह चौड़ीकरण कोलकाता कंपनी के ठेकेदार के द्वारा लापरवाही करते हुए दोनों साइड आने जाने वाला रास्ता मिट्टी डालकर छोड़ दिया जाता है और रास्ते को बंद कर दिया जाता है जिससे बड़ी वाहन एवं छोटी वाहनों को परेशानी उठानी पड़ती है मगर ठेकेदार को जाम से कोई मतलब नहीं रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को हम लोग रास्ता को लेकर बोलते हैं तो ठेकेदार के द्वारा कहा जाता है कि सारा रास्ता बंद कर हम काम करेंगे मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ग्रामीण अपनी समस्या लेकर किसके पास जाएं यह बड़ी समस्या बनी हुई है इसका निदान कौन करेगा चौड़ीकरण में लापरवाही करते हुए ठेकेदार के द्वारा काम किया जा रहा है जहां मिट्टी की जगह मुरुम पथ पर डालना है वहां मिट्टी डाला जा रहा है। इस पथ पर हलकी बारिश में कीचड़मय हो जाता है। जिससे बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह समस्या को देखते हुए ठेकेदार से हम बात करते हैं रास्ते को बंद कर काम करना गलत है आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए।