---Advertisement---

रांची-गुमला मार्ग पर सड़क हादसे में स्कूल प्रिंसिपल की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका वाहन

On: December 13, 2025 1:37 PM
---Advertisement---

गुमला: रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जुरा के समीप शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस दुर्घटना में सकरौली स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम कुजूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे देर रात तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल प्रेम कुजूर अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि प्रेम कुजूर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बोलेरो सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी रह गई।

जैसे ही घटना की सूचना आसपास के गांवों में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। एक प्रतिष्ठित शिक्षक की असमय मौत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने बोलेरो वाहन में आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके बाद लोगों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना और सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए सड़क जाम हटवाया और यातायात को धीरे-धीरे बहाल कराया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, प्रेम कुजूर की मौत से स्कूल परिवार और ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now